लुधियानाः खाली प्लाट में नग्न हालत में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। शव की हालत काफी खराब है। मरने वाले के हाथ मोबाइल चार्जर की तार से बांधे मिले। गला दबा कर उसकी हत्या की गई है। खाली प्लाट में अचानक किसी राहगीर की नजर पड़ी। जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचित किया गया। घटना स्थल पर थाना दरेसी की पुलिस पहुंची।
इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एग्रो पैट्रेल पंप नजदीक काराबारा रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंच कर देखा तो मृतक व्यक्ति दीवार के साथ पड़ा था। शव की जांच की तो उसके हाथ मोबाइल चार्जिंग तार से बंधे मिले। जांच में सामने आया है कि कपड़े की मदद से मृतक की गर्दन को दबाया गया है।
मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। शव की हालत से लगता है कि करीब 5 दिन पहले व्यक्ति मरा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों का पता चलने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगे।