लुधियानाः सराफा बाजार में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां ज्वैलरी बनाने वाले कारीगर की दुकान में सोना चोरी हुआ। पीड़ित ने बताया कि दुकान से करीब 30 ग्राम से अधिक का सोना चोरी हुआ है, जिसकी कीमत 2 लाख से अधिक है। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार जीयारुल शेख ने कहा कि वह छावनी मोहल्ला में रहता है। पीड़ित ने कहा कि दुकान में उसके दो कारीगर रहते है और वह यहीं सोते है।
दोनों कारीगर करीब 17 साल से काम करते है। पीड़ित का कहना है कि बीते दिन 5.50 सुबह के समय एक कारीगर शौच गया था और दूसरा कमरे में सो रहा था। तभी सामने छत से नालियों की सफाई करने वाले युवक उनकी दुकान के अंदर पड़ा जग चुरा कर ले गया। उस जग में दुकान में झाड़ू आदि लगाने के बाद जो सोने की वेस्टेज होती है वह इक्ट्ठी की हुई थी, जो वह ले गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
वीडियो में सराफा बाजार की नालियां साफ करने वाले सफाई कर्मी सुबह करीब 6 बजे एक बिल्डिंग का शटर उठा कर अंदर दाखिल होती दिखा। 2 मंजिलों पर घुमने के बाद उसने तीसरे मंजिल से गोल्ड की वेल्टेज इक्टठी करके रखा जग चुरा लिया। पीड़ित पहले भी यही व्यक्ति दो बार चोरी कर चुका है। पीड़ित ने कहा कि उसने करीब 6 महीने से अधिक की सोना जोड़ा था जो चोर चुराकर ले लगया। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को शिकायत दी है। इस मामले में ASI कुलबीर सिंह ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।