लुधियानाः पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह द्वारा लगातार रखड़ पुनिया के दिन होने वाले समागम को लेकर सिख जत्थेबंदियों के साथ बैठके की जा रही है। इस दौरान सभी लोगों को फिर से इकट्ठा किया जा रहा है। इसी के चलते आज जालंधर बाइपास नजदीक एक निजी पैलेस में तरसेम के पिता सिख जत्थेबंदियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि अमृतपाल द्वारा जेल से चुनाव जीतने के बाद अब उनकी नजर SGPC में एंट्री करने की है।
पता चला है कि आज शहर में बैठक SGPC चुनाव संबंधी होगी। तरसेम सिंह ने चुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। 2011 से SGPC के चुनाव लंबित है। इस बार 2024 में SGPC का बजट 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक का रहा है। इससे पहले अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह पंजाब सरकार पर आरोप लगा चुके है कि पंजाब के मंत्री हार से बौखलाए हुए हैं। उनका कहना था कि अमृतपाल के समर्थकों को झूठे केसों में फंसा रहे हैं।