सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। जहां, सोमवार को एक हेलीकॉप्टर होटल की छत पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत होने की खबर है। वहीं, जैसे ही होटल कर्मियों की इस दुर्घटना की भनक लगी वैसे ही पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद होटल में मौजूद कई सौ लोगों को बाहर निकालना पड़ा। साथ ही कई लोगों की घायल होने की सूचाना मिली है। जिनको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
होटल की छत पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, ऐसे बची 400 लोगों की जान#hotel #HelicopterCrash #ViralVideos #KanguvaTrailer #AllEyesOnIndianMuslims #KanguvaTrailer #TwitterX pic.twitter.com/cWwWOrxjLX
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2024
इधर शहर के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए पायलट की पहचान नहीं हो पाई है। इसके साथ ही अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी नहीं कि हेलीकॉप्टर कहां के लिएये उड़ान भरा था और कहां जा रहा था। केर्न्स हवाई अड्डे से पर्यटक कार्यों में लगे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए किसने मंजूरी दी थी। इसकी अभी पुष्टी नहीं हो पाई है।