चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पिछले काफी समय से सियासत से दूर है। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी सिद्धू ने सियासत से दूरी बनाई रखी थी और क्रिकेट मैच में कॉमेंट्री करने में व्यस्त हो गए थे। वहीं आज नवजोत सिद्धू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसके बाद से फिर से सियासत गरमा गई है। वीडियो को देखकर लगता है कि नवजोत सिद्धू एक बार फिर एक्टिव हो गए।
क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए सिद्धू ने वीडियो शेयर करके फिर से आने के संकेत दे दिए है। वहीं कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। लोग सिद्धू के इस वीडियो को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं और तरह-तरह की चर्चाएं करने में लगे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि शतरंज का वजीर हो जा इंसान का जमीर… गिर गया तो समझो खेल खत्म। उन्होंने अपने वीडियो में कुछ ही शब्द बोले हैं, लेकिन पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी और कांग्रेस में उनके खिलाफ खड़े नेताओं पर निशाना है।
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या सिद्धू फिर राजनीति में सक्रिय रूप से नजर आएंगे। वहीं, यह भी चर्चा चल रही है कि सिद्धू इज बैक यानी आईपीएल के दिनों में सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले नवजोत सिंह अपने पुराने अंदाज में वापस नजर आ गए हैं। उन्होंने जिस तरह से अपने वीडियो अपलोड किए हैं, उससे लगने लगा है कि सिद्धू की पंजाब की राजनीति में वापसी हो गई है। बीच में वे अपनी पत्नी के इलाज और उनकी देखभाल करते दिखे थे।