लुधियानाः Global Immigration पर 10 लाख की ठगी के आरोप लगे है। ग्लोबल इमीग्रेशन से बाहर भेजने के नाम पर ठगी के मामले में अश्मित चौक पर टंकी पर चढ़ गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस प्रशासन द्वारा दंपति को नीचेे उतारनेे के प्रयास किए जा रहे है। आरोप है कि Global Immigration द्वारा अन्य नौजवानों से भी ठगी की गई है। इस मामले में पार्क में बैठे बुजुर्ग गुरमेल सिंह पिता ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के विधानसभा धुरी क्षेत्र से हैं।
उन्होंने अपने बेटे और बहू को यूके का वीजा दिलाने के लिए ग्लोबल इमिग्रेशन को लाखों रुपये का भुगतान किया था। उन्होंने कहा दोनों को यूके भेजने के लिए 26 लाख रुपए में बात तय हुई थी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 यूके भेजने के लिए फाइल लगाई गई थी। इस दौरान इमिग्रेशन द्वारा कहा गया था कि उनका कोई पैसा पहले नहीं लगेगा, जबकि वीजा लगने के बाद वह पैसे लेंगे। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि फरवरी में इमिग्रेशन के कर्मियों द्वारा पैसों की मांग की जाने लगी। इस दौरान ब्याज पर पैसे लेकर 10 लाख रुपए इमिग्रेशन के कर्मियों को दिए गए। जिसके बाद कभी 10 दिन तो कभी 20 दिन का कहकर टालमटोल किया जाने लगा। काफी समय बीत जाने के बाद इमिग्रेशन द्वारा ना तो वीजा जारी किया गया और ना ही पैसे भी लौटाये गये।
जिसके बाद आज परेशान होकर बेटे और बहू न्याय की गुहार लगाने के लिए इमीग्रेशन के सामने पानी की टंकी पर चढ़ गए है। वहीं पुलिस अधिकारी उन्हें नीचे उतरने की अपील कर रहे है। बताय जा रहा हैकि कंपनी से पीड़ित होकर कई और युवा भी पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने बताया है कि किसी से 18 लाख तो किसी से 20 लाख की ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुजुर्ग ने आरोप लगाए है कि बल्कि इमीग्रेशन वाले ही उन्हें धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्टीफिकेट इमिग्रेशन के कर्मियों के पास है। जिसके चलते वह कहीं ओर अप्लाई भी नहीं कर सकते। इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा टैंकी पर चढ़े हुए दंपत्ति को समझाने के प्रयास किए जा रहे है।