इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सदर बाजार थाने में तैनात एक सिपाही ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। सामने आया है कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था।
जानकारी अनुसार मृतक महेश घामड़ सदर बाजार थाने में सिपाही था। इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित समर्थ सिटी में रहता था। वह दोपहर को घर में अकेला था, इस दौरान उसने यह कदम उठा लिया। जांच में मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। महेश ने कुछ समय पहले ही गांधी नगर में नया घर बनवाया था। उसके परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं।