Shiv Sena नेता के दफ्तर पहुंचे निंहग सिंह
जालंधर, ENS: ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं ताजा मामला गांव के दो युवकों के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का सामने आया है। जहां आरोप लगाए गए है कि ट्रैवल एजेंट रोबिन उर्फ साबी ने पुर्तकाल भेजने के लिए लेसड़ीवाल गांव के 2 युवकों से 22 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद ट्रैवल एजेंट के साथ दोनों युवकों का 19 से 20 लाख में बात चल रही थी।
बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ट्रैवल एजेंट के साथ महिला और अन्य व्यक्ति युवकों के घर गए थे। जहां से वह दोनों युवकों को पुर्तकाल भेजने का झांसा दिया और वहां पर दोनों से 19 से 20 लाख रुपए लेकर वापिस जालंधर आ गए। पीड़ित के पिता सरबजीत ने आरोप लगाए है कि ट्रैवल एजेंट ने पैसों के साथ-साथ दोनों का पासपोर्ट भी अपने पास रखा हुआ है। वहीं एक पीड़ित ने बताया कि उसने ट्रैवल एजेंट से जब अपना पासपोर्ट मांगा तो ट्रैवल एजेंट ने कहा कि वह 15 हजार ले आए और पासपोर्ट ले जाए।
पीड़ित ने आरोप लगाए है कि वह काफी समय से ट्रैवल एजेंट के दफ्तर में चक्कर काटते रहे। जिसके बाद उन्हें ट्रैवल एजेंट के नए ठिकाने का पता चला। पीड़ित का आरोप है कि ट्रैवल एजेंट अब शिवसेना नेता के साथ उसके दफ्तर में बैठता है। जिसके बाद आज निहंग शमशेर सिंह शिवसेना नेता के दफ्तर में पहुंचे है। बताया जा रहा हैकि अब दोनों पक्षों में बुधवार का समय रखा गया है। जिसके बाद काफी समय तक शिवसेना नेता के दफ्तर में हुई बातचीत के बाद निहंग चले गए। निहंग सिंहों ने कहा कि बुधवार के बाद अगर पैसे ना मिले तो उनके द्वारा अगली रणनीति तय की जाएगी।