नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ राज्यसभा में नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एनसीईआरटी की किताबों से प्रस्तावना हटाने को लेकर दिया गया है। जयराम ने शिक्षा मंत्री पर राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता ने नोटिस में कहा, मैं राज्यसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 187 के तहत शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ सदन को गुमराह करने का नोटिस देता हूं। कांग्रेस सांसद जयराम ने कहा कि विपक्ष के नेता के जवाब में प्रधान द्वारा दिया गया बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है।
