टीचर ने लगाए स्टाफ और अभिभावकों पर गंभीर आरोप
लुधियानाः जमालपुर के अधीन आते सरकारी स्कूल में बच्चों ने टीचर पर मारपीट के आरोप लगाए है। जिसके बाद परिजनों ने टीचर पर लगाए आरोपों के बाद प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। इस दौरान घटना पर काफी हंगामा किया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासान देकर परिजनों का धरना हाईवे से समाप्त करवाया। मामले की जानकारी देते हुए महिला अराधना ने कहा कि जब वह टीचर से बात करने आए तो वहां पर एक महिला ने उस पर और उसके बच्चे पर हमला कर दिया। वहीं बच्चों ने आरोप लगाए है कि वीरवार को टीचर में चौंकी आती है।
इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उसका फोन भी महिला ने तोड़ दिया। पीड़िता ने कहाकि टीचर बताए वह कौन है और उसने क्यों हमला किया। वहीं पीड़ित संजू ने कहा कि बीते दिन 2 बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि जिसके बाद टीचर ने सभी बच्चों को बेहरमी से पीटा। इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाए है कि टीचर से जब वह बात करने के लिए स्कूल आए तो उसके साथ अन्य बच्चे के परिजन को पीटा गया। आरोप है कि टीचर ने बच्चों को घर पर बात ना बताने की धमकी दी गई।
पीड़ित अभिभावकों ने टीचर को सस्पेंड करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर टीचर कर्मजीत कौर ने बताया पढ़ाई के दौरान बच्चे गलत शब्द का प्रयोग कर रहे थे। जिसको लेकर टीचर ने बच्चों को डांटा। टीचर ने कहा कि अगर वह बच्चों को थप्पड़ मारा या डंडे से पीटा तो उनको सही दिशा पर लाने के लिए किया है। वहीं परिजनों द्वारा फोन तोड़ने के मामले में टीचर ने कहाकि महिला ने स्कूल की महिला के साथ हाथापाई की। इस दौरान स्कूल की महिला के गले पर निशान भी पड़े हुए है। टीचर ने कहा कि हो सकता है बच्चे के अभिवावक द्वारा हाथापाई के दौरान फोन टूट गया हो।
टीचर ने कहा कि घायल महिला मेडिकल करवाने के लिए गए हुए है। टीचर का आरोप है कि बच्चों के अभिभावकों को पैसे देकर बुलाया गया है। टीचर ने कहा कि वह किसी से पैसे नहीं लेती है। टीचर का आरोप है कि स्कूल में 500 रुपए जुर्माना जमा करवाया जाता है। पिछले 2 साल से उसने जुर्माना देना बंद कर दिया है, तभी से स्कूल स्टाफ के साथ रंजिश रखी जाती है। टीचर ने कहा कि वह सीनियर टीचर को कई बार शिकायत भी दे चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
