लुधियानाः शहर की बिंद्रा कालोनी के रहने वाले दो युवकों पर करीब 15 युवकों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में अक युवक के सिर पर दातर लगने से वह गंभीर ज़ख्मी हो गया व दूसरे युवक की टांग कट गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Punjab: लंगर को लेकर हुई थी कहासुनी, चाकूओं से किया हमला, देखें वीडियो#Punjab #There #altercation #langar #attacked #knives #watch #video #ENCOUNTERNEWS pic.twitter.com/eUbkPLSsbZ
— Encounter India (@Encounter_India) August 9, 2024
की पहचान सोनू और दिलीप के रूप में हुई है। सोनू सीएमसी अस्पताल में दाखिल है जबकि दिलीप को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। बदमाशों ने पुरानी रंजिश के कारण दोनों युवकों को घेर कर हमला किया है। एक सप्ताह पहले
इलाके में धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हमलावरों की दोनों युवकों से बहसबाजी हुई थी।
जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने कहा कि बिंद्रा कालोनी में एक सप्ताह पहले मंदिर में धार्मिक समारोह करवाया गया था। जिसमें सभी को मंदिर प्रबंधकों के द्वारा आदेश थे कि जिस किसी ने लंगर खाना है वह बैठ कर खाए। घर पैकिंग की अनुमति किसी को नहीं है। इलाके का ही नरेश नाम का युवक उनसे कहने लगा कि उसके दोस्तों को लंगर पैक करके दे दो, मना करने पर उसने एक सप्ताह पहले भी धार्मिक समारोह (मेला) खराब किया। उस दिन भी उन युवकों को लोगों ने पीटा था। अब बीते रात सोनू और दिलीप को घेर कर उन लोगों ने दातर और चाकूओं से घायल कर दिया है। सोनू की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। थाना दरेसी की पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवाकर हमलावरों पर कार्रवाई जाएगी।