आदमपुर: दी इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस आदमपुर के प्रांगण में शो एंड टेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इंपीरियल ग्रुप के डायरेक्टर जगमोहन अरोड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

आदरणीय प्रिंसीपल सविन्दर कौर मल्ही ने बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई है। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न रूपों में अपनी आकर्षक भूमिका अदा कर अपने भावी व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। विद्यालय के उप-प्राचार्य आदरणीय पूजा ठाकुर ने कहा कि इससे रचनात्मकता का विकास होता है। निदेशक रेणु ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थि में नैतिक एवं आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का वर्धन कर उनके भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करती है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिब्यम जेना, दूसरा स्थान मीशिका नेगी एवम तीसरा स्थान राजवीर सिंह ने प्राप्त किया। इंपीरियल गुप्र के डायरेक्टर तथा प्रिंसिपल ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।
प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई देते हुए स्कूल के चेयरमैन जगदीश लाल ने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता हैं। इनका सर्वांगीण विकास कक्षाओं में आयोजित क्रियाकलापों से होता है।