बद्दी/ सचिन बैंसल : औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के साथ लगते हरियाणा क्षेत्र में दो कबाड़ के गोदामो में आग लग गई। देखते ही देखते यह गोदाम जल कर राख हो गए। आग लगने की सूचना के बाद हिमाचल के बद्दी व हरियाणा के कालका से दमकल विभाग ने आग पर पानी डाला। इससे राष्ट्रीय मार्ग के साथ लगते गोदाम में आग लगी आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन शाहपुर गांव में लगी कबाड़ का गोदाम अभी भी धधक रहा है। आग से लाखो रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की उम्मीद है।
पहले शाहपुर में एक कबाड़ के गोदाम में आग लगी। यहां पर साढ़े 9 बजे सुबह आग लगी। यहां पर दमकल विभाग कालका से टीम 11 बजे पहुंची उससे पहले बद्दी से दमकल विभाग की टीम पहुंच गई थी। इसके अलावा टीवीएस, बिरला व वर्धमान में भी फायर टेंडर आग बुझाने गए। आग से गोदाम में रखा कबाड़ जल राख हो गया।
बद्दी के लीडिंग फायर मैन भीम सिंह ने बताया कि शाहपुर में गोदाम काफी बड़ा होने से आग को पानी डाल कर बुझाया गया लेकिन प्लास्टिक का सामान होने से आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। वहीं राष्ट्रीय मार्ग के साथ लगे गोदाम में आग बुझ गई है। इन दोनों स्थानों पर आग लगने का कारणों का कोई पता नहीं चला है। नुकसान लाखो में हो सकता है।