जालंधर, ENS: भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान उन्होंने 2 घंटे टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि गांव धालीवाल में अवैध माइनिंग को लेकर वह पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का कोई अधिकारी उनके पास नहीं पहुंचा है। जिसके चलते आज प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों की सुनवाई ना होने पर उन्होंने 2 घंटे के लिए टोल फ्री करने का ऐलान किया है। किसान नेता ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई फिर भी ना हुई तो वह मजबूर होकर रोड़ जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
