नई दिल्लीः बांग्लादेश में एक महीने से हो रही हिंसा के बीच शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत का रुख कर रही हैं। वहीं पूरे बांग्लादेश बॉर्डर पर 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के अनुसार, उनके हेलीकॉप्टर के अगरतला में उतरने की संभावना है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण सुरक्षा चिंताओं के बीच पीएम शेख हसीना देश छोड़कर भाग गई हैं।

हजारों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ढाका में प्रधान मंत्री शेख हसीना के महल पर धावा बोल दिया, जब एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि वह अपने पद छोड़ने की मांग को लेकर हो रहे सामूहिक प्रदर्शनों से भाग गई थीं। बांग्लादेश के चैनल 24 ने राजधानी में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में भीड़ की तस्वीरें प्रसारित कीं, जो जश्न मनाते हुए कैमरे की ओर हाथ हिला रही थीं।इसके साथ ही खबर है कि उन्होंने देश छोड दिया है। कुछ ही देर पहले बांग्लादेश के आर्मी चीफ एक प्रेसवार्ता की।
प्रेसवार्ता में उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मारपीट और संघर्ष से दूर रहें। शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सरकार का गठन करेंगे। उन्होंने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे की भी पुष्टि की है और कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों से चर्चा की है। हम राष्ट्रपति के पास जाएंगे और अंतरिम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने जो चर्चा की है, उसमें हम जरूर सफल होंगे।
आर्मी चीफ ने कहा कि देश में जो हत्याएं हुईं हैं उस पर न्याय होगा। हमे कुछ समय दीजिए, हम पूरा हल निकालेंगे। लोग मारे जा रहे हैं, इसलिए हिंसा न फैलाए। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। इस बीच प्रदर्शकारियों ने शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा को भी आंदोलनकारियों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। बता दें कि हजारों लोग प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं।
