अमृतसरः थाना इस्लामाबाद के तहत आते गुरु नानकपुरा में घर में भयानक आग लग गई। जिससे घर का कीमती सामान जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
वहीं पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि उनका घर गुरु नानक पुरा गली नंबर 2 में है। वह 11:30 बजे घर से काम पर चले गए। लगभग एक बजे के करीब उनके पड़ोसियों का फोन आया कि घर से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद वह तुरंत घर की ओर निकल पड़े। रास्ते में दमकल विभाग सूचित किया गया। जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर में आग फैल चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग की लपटें तेज होने के चलते वह फैलती गई। जिससे घर का सारा कीमती सामान जल गया।
वहीं फायरब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काब पाया गया। पीड़ित ने बताया कि आग से उनके घर का फ्रीज, एलईडी सहित अन्य कीमती सामान जला है। उन्होंने बताया कि गली के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। जिससे घर का लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।