नई दिल्ली – बिहार के बाद अब झारखंड में भी पुल गिरने का मामला सामने आया है। पुल गिरने की घटना बोकारो जिले की है। जहां लगातार बारिश के कारण एक पुल अचानक ढह गया। साल 2014 में बनाया गया 300 मीटर लंबा पुल गोमिया ब्लॉक तक फैला है, जो बोकारो के लालपनिया और गिरिडीह जिले के डुमरी को जोड़ता है।
पुल के ढहने की घटना शनिवार को हुई, जिसमें पुल का लगभग 20-30 फीट का एक हिस्सा गिर गया। बारिश की वजह से गुमला और लोहरदगा को जोड़ने वाली कांड्रा गांव के पास सड़क का डायवर्जन भी बह गया। चैनपुर ब्लॉक में एक और डायवर्जन भी टूट गया, जिससे पांच गांवों के लगभग 15,000 निवासी प्रभावित हुए।
घटना पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से पूरे झारखंड में काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश के कई सड़क मार्ग बह गए, पेड़ उखड़ गए और घर क्षतिग्रस्त हो गए। तबाही के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुल के गिरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।