जालंधर (ENS) : किशनपुरा के अधीन आते ढानकिया मोहल्ले में सुबह 6:30 बजे पुलिस द्वारा दबिश देने का मामला सामने आया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक युवक ने छत से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान लक्खू के रूप में हुई है।

दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। पुलिस को आता देख व्यक्ति छत के रास्ते से पड़ोसियों के घर पहुंच गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुलिस से बचने के लिए युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है।
इस घटना के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। वहीं घटना स्थल पर खून के धब्बों पर भी मिट्टी डाल दी गई । मिली जानकारी अनुसार मृतक लक्खू अपने दोस्त के घर पर रहता था। बताया जा रहा है कि लक्खू नशे का आदी था और मृतक के दोस्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है।