SHO अमनजोत कौर को 15 अगस्त को सरकार की ओर से किया जाएगा सम्मानित।
अमृतसर। शहर के वेरका थाना के महिला SHO पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसमें SHO अमनजोत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। जिसके बाद अमनजोत कौर को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल SHO का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने SHO अमनजोत कौर को सम्मानित किया। साथ ही और 51000 रुपये की राशि भी दी।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अमनजोत कौर ने बहादुरी का काम किया है और देर रात ड्यूटी के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें अमनजोत कौर बहादुरी से लड़ते हुए घायल हो गई हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि SHO को 15 अगस्त को सरकार की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा। इसलिए वे व्यक्तिगत रूप से सरकार को लिखेंगे और अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को भी उन्होंने सरकार को लिखने और बहादुरी के लिए SHO अमनजोत कौर को पुरस्कार देने के लिए कहा है।