मानसून की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में एक छोट सी लापरवाही आपकों बीमार कर सकती है। ऐसे में आपकों सतर्क रहने की जरूरत है। इन दिनों में ज्यादातर लोग फ्रिज का पानी पीने से कतराते है, कई मायनों में यह नुक्सानदेह होता है। ऐसे में सवाल है कि गर्मी में शीतलता देने वाला मटके का पानी क्या बरसात के मौसम में पीना फायदेमंद है या नुकसानदेह है? अगर आप अपने घरों में मिट्टी के घड़े का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि बारिश का मौसम आते-आते या तो मटका पानी को ठंडा करना कम कर देगा, या फिर मटके ऊपर सफेद रंग की एक परत सी जमनी शुरू हो जाएगी।
अगर आप इस परत को साफ नहीं करते हैं तो फिर यह पपड़ी बनकर पानी के अंदर गिरने लगेगी। यह एक तरह की फंगस होती है। जो नुक्सानदायक हो सकती है। ऐसे में बारिश के मौसम में घड़े की साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखना होता है। ‘बरसात के दिनों में मटके का पानी पीना उचित नहीं है क्योंकि इसमें शीत वीर्य को बढ़ाने का गुण होता है। इससे शरीर में वात दोष का असंतुलन बढ़ता है। इसीलिए बारिश के मौसम में मटके का पानी ना पिएं।
