जालंधर, ENS: किशनगढ़ में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बल्लन धार के पास गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां देर रात पेट्रोल पंप के पास से ब्रेजा गाड़ी चोरी हो गई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महेंद्र पाल पुत्र सरवन दास वासी गांव रेरू ने बताया कि वह गाड़ी को पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर वॉशरूम गए थे। जब वापस आए तो कार गायब थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर कार की लोकेशन ट्रेस कर उसका पीछा किया।
मामले में सामने आया कि चोर ने एक वाहन को टक्कर मार दी, जिस कारण उक्त वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। किशनगढ़ चौकी प्रभारी एएसआई बलवीर सिंह बुट्टर ने बताया कि कार चोरी करने वाले आरोपी रोनी पुत्र भूपा को टांडा पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। टांडा पुलिस ने उसके खिलाफ 304 का मामला दर्ज किया है। बहरहाल, करतारपुर थाने में भी चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
