लुधियानाः जिले के मशहूर चौड़ा बाजार में बीती रात को चोरों ने 2 दुकानों को निशाना बनाया। लुटेरों ने एक दुकान से 36 हजार और दूसरी दुकान से 1200 रुपए चोरी किए है। लुटेरे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की मोंटी से दाखिल हुए, और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई।
जानकारी देते हुए दुकान मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि थाना कोतलावी से चंद कदमों की दूरी पर हल्ला बोल सेल नाम से दुकान है। देर रात दुकान में 2 चोर दाखिल हुए, और 1200 रुपए चोरी किए है।
उनके पड़ोसी की दशमेश क्लाथ हाउस के नाम से दुकान है। वहां से करीब 36 हजार रुपए चोरी किए।
आज सुबह जब दुकान खोली तो सभी हैरत में पड़ गए। दुकान के गल्लों में से रुपए चोरी हो चुके थे। सीसीटीवी चैक करने पर बदमाशों द्वारा की गई चोरी का पता चला।
मामले की जानकारी और सीसीटीवी थाना कोतवाली पुलिस को सोंप दी गई है।