जालंधर, ENS: फिल्लौर के नजदीक गढ़ा गांव में एक विवाहित 30 वर्षीय महिला अमनदीप कौर पत्नी गेला की मौत की सूचना मिली। वहीं मृतक महिला के शव को जब संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाया गया, वहां पर परजिनों ने हंगामा करते हुए मौके पर पुलिस को बुला लिया और महिला का संस्कार करने से रोक दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर मृतक महिला की भाभी मनप्रीत कौर ने बातचीत में कहा कि कल रात अमनदीप कौर से बात हुई थी। उन्होंने कहा कि हमें फोन आया कि अमनदीप कौर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
Jalandhar: Relatives created ruckus over the dead girl’s body reaching the crematorium, called police, watch video#Jalandhar #Relatives #created #ruckus #over #dead #girl #body #reaching #crematorium #called #police #watch #video #encounternews #encounterindia pic.twitter.com/YldvnuJiGW
— Encounter News (@Encounter_India) July 30, 2024
ये खबर सुनते ही हम वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मौके पर आकर उन्होंने मृतक के गले पर निशान होने की आशंका जताई। मनप्रीत कौर ने कहा कि हमें शक हुआ कि अमनदीप कौर की हत्या की गई है। जिसके बाद हमने मौके पर फिल्लौर के SHO सुखदेव सिंह को सूचना दी। वहीं थाना प्रभारी अपनी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और लड़की के शव को सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की के वारिसों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को हिरासत में ले लिया है।