बिहार: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक दुखद घटना में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम 4:13 पर, प्लेटफॉर्म नंबर-1 से अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस रवाना होने के दौरान युवक चलती ट्रेन की दो बोगियों के बीच कूद गया। इस दर्दनाक कदम के परिणामस्वरूप युवक के दोनों हाथ-पैर और गर्दन कट गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर Government Railway Police की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटना के बाद जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन भी 20 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही। रेल डीएसपी निधि कुमारी ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और उसके पास से कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। पूरी घटना रेलवे के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
रेल थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और मृतक की पहचान और उसके इस आत्मघाती कदम के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
