जालंधर, ENS: बस्ती बावा खेल थाने में शिकायत देने आए परिवार ने शिवसेना नेता विनय कपूर पर धमकी देने के आरोप लगाए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि धमकी के डर से उनका बेटा पिछले 3 दिन से लापता है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दशमेश नगर में रहने वाले शिवसेना नेता विनय कपूर बेटे को लगातार धमकियां दे रहा था।
परिवार ने बताया कि मुकेश नामक बेटा कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है और उसकी सर्जरी भी हो चुकी है। पीड़ित परिवार ने कहा कि बेटा शुगर का मरीज भी है। दपंति ने लोन ले रखा है और वह खुद लोन उतार रहे है। लेकिन इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पीड़ित परिवार ने कहाकि 2 साल से बहू बेटे के साथ रह रही थी, लेकिन बीमारी से ग्रस्त होने के बाद अब उसका बेटे के साथ विवाद होने लगा।
जिसके बाद बहू ने दोनों में समझौता करने के लिए शिवसेना नेता विनय कपूर को बुलाया था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए है कि बेटे की बात सुने बिना शिवसेना नेता पत्नी का पक्ष लेने लगा। पीड़ित परिवार ने कहा कि उनके बेटे ने कहा कि दंपति का मसला है और वह मिलकर सुलझा लेंगे। परिवार ने आरोप लगाए हैकि इस बात के बाद शिवसेना नेता बेटे को जान से मारने की धमकियां देने लगा। वहीं अब पीड़ित परिवार थाने में पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहा है और बेटे को ढूंढने की अपील कर रहा है।
पीड़ित ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसकी पत्नी ज्योति के साथ शिवसेना नेता विनय कपूर ने ही शादी करवाई थी। लेकिन अब पत्नी से विवाद होने के बाद सुसराल पक्ष और शिवसेना नेता धमकियां दे रहा है। वीडियो में पीड़ित मुकेश ने कहा कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो उसके जिम्मेदार पत्नी ज्योति, मां रेशम कौर, भाभी साक्षी, छोटी बहन सुनैना, भाई विक्की और शिवसेना नेता विनय कपूर होंगे। पीड़ित ने कहा कि प्रधान शिवसेना नेता उनके घर पर बैठकर परिवार को भी परेशान कर रहा है।
दूसरी ओर अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद शिवसेना नेता विनय कपूर मीडिया के सामने आए। इस दौरान विनय ने बताया कि मुकेश को 15 सालों से जानता था और शिवसेना का मेंबर भी रह चुका है। विनय ने आरोप लगाए है कि इस शादी से पहले मुकेश की शादी लुधियाना की लड़की से हुई थी, जिससे बिना तालाक लिए छोड़ दिया था। जिसके बाद अब 2 साल पहले मुकेश ने ज्योति से शादी की। विनय का आरोप है कि मुकेश लड़कियों को जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठगता है। विनय ने आरोप लगाए हैकि अब उसने ज्योति ने नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए थे।
वहीं इलाके के लोगों से भी कुछ पैसे उधार लिए थे। आरोप है कि अब पैसे लौटाने की बात आई तो मुकेश अपनी पत्नी ज्योति से मारपीट करने लगा। जिसके बाद उसे बुलाकर समझौता करने के लिए कहा। विनय ने आरोप लगाए है कि मुकेश ने पत्नी को भी घर से जाने की धमकी दी थी। विनय ने कहा कि किश्तों में फैसला हुआ जिसमें माता, जीजा सहित कई लोग माने थे। विनय ने कहा कि वह मुकेश के घर नहीं गया था बल्कि दोनों पार्टी उसके दफ्तर में आई थी। विनय ने कहा कि दोनों में राजीनामें का उसके और मुकेश की माता के पास लिखित सबूत है।