भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अब अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण देने का फैसला किया है। उन्होंने कारगिल शहीदों की याद में शौर्य स्मारक में एक टैंक स्थापित भी स्थापित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरवशाली दिन है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज के दिन ही हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विजय पाई थी। हमारे देश के सेना आंतकवाद फैलानें वालों को सबक सिखाती है। कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर मैं सभी शहीद जवानों के नमन करता हूं।