आसपास की दुकानों को करवाया गया खाली
चंडीगढ़ः इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित भगवती क्रोकरी स्टोर के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं स्थानी लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पहले 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। आग भीषण लगी होने के कारण दमकल विभाग को 6 गाड़ियां ओर बुलानी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक आग बुझाई नहीं जा सकी है। हालांकि आग भीषण होने के कारण आसपास की कुछ दुकानों को भी खाली करवा दिया गया है। गोदाम के पीछे स्थित एक अन्य फैक्टरी की दीवार तोड़कर फायर कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
भगवती क्रोकरी स्टोर में ग्राउंड फ्लोर पर डिस्प्ले स्टोर बनाया गया है जबकि पहले फ्लोर पर काफी बड़ा गोदाम है। आग सुबह पहले फ्लोर पर बने गोदाम में लगी। आग में लाखों का प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया है। अभी तक आग बुझ नहीं पाई है और गोदाम से निकल रहे धुएं के गुबार से आसमान भी काला दिख रहा है।