अमृतसरः पंजाब पुलिस के द्वारा अमृतसर की केंद्रीय जेल में पर छापा मारा गया। इस छापेमारी के दौरान जेल के कई तरह की आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हवालातियों से 11 मोबाइल फोन के साथ 10 सिम कार्ड के साथ बीडियों का बंदल ओर सिगरेट के पकैट भी बरामद किए गए।
वहीं, जेल अधीक्षक साहिब सिंह की शिकायत पर इस्लामाबाद थाना पुलिस ने इन दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बीडियों के बंडल ओर सिगरेट किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जेल के अंदर फैंक गए थे। हैरानी की बात यह है कि अमृतसर की सेंट्रल जेल में जहां पर हर समय पुलिस का पहरा रहता है, इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद जेल के अंदर मोबाइल फोन और नशे का सामान कैसे जाता है, यह सोचने का विषय है।
सूत्रों के मुताबिक इसमें पुलिस की कुछ काली भेड़ें भी शामिल हो सकती है। जिनके जरिए नशे का सामान ओर मोबाइल फोन जेल के अंदर जाते हैं। पुलिस की तरफ से पहले भी कई बार जेलों में छापेमारी की तो मोबाइल फोन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं, लेकिन पुलिस उन लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सकी।अब देखना यह होगा कि जेल अधीक्षक और जेल मंत्री या पंजाब के मुख्यमंत्री इस पर मामले के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। आखिर इन सभी चीजों को जेल के अंदर कौन ले जाता है और कैदियों तक कौन सप्लाई करता है यह भी एक सोचने का विषय है। जब पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है ओर इसकी जांच की जा रही है।