लुधियाना : लाडोवाल नजदीक एक ऑटो को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारी। हादसे में 7 लोग घायल हो गए है। हादसे में ऑटो चालक, एक महिला सहित 5 बच्चियां घायल हुई। राहगीरों ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल में घायलों की पहचान लुधियाना के गांव मलकपुर के रहने वाले एक परिवार के रूप में हुई।
जोकि नकोदर में अपने अपने रिश्तेदार की बरसी से वापिस लौट रहा था। घायलों की पहचान रागिनी(15), उसकी माता सलमा, सिमरन(9), शबनम, ज्योति, प्रीत व उनके चाचा हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। मामले की सूचना थाना लाडोवाल की पुलिस को दी। घायल रागिनी ने बताया कि वह अपनी बहनों, मां व चाचा के साथ बुधवार को नकोदर में अपने नाना की बरसी पर चाचा के ऑटो में गई थी।
वीरवार की सुबह सभी वापिस घर के लिए ऑटो में बैठ कर निकले। जहां रास्ते में लाडोवाल पुल के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे उनके ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क के बीचो-बीच पलट गया। हादसे के बाद राहगीरो ने एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।