नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि Google आपकी बातें सुन सकता है। दरअसल, गूगल यूजर्स को काफी सारे फीचर्स ऑफर करता है। इनमें से कई फीचर्स तो सामने दिखते हैं. लेकिन, काफी सारे एसे फीचर हिडन होते हैं। ऐसे ही कुछ फीचर्स डेटा और प्राइवेसी से जुड़े हुए हैं। एक तरह से इसे ऐसे भी कहा गूगल आपकी बातें सुनता है।
काफी सारे लोगों को ये मालूम भी नहीं होता कि गूगल, असिस्टेंट और बाकी ऐप्स के साथ आपकी बातचीत को रिकॉर्ड करता है। सबसे खतरनाक बात ये है कि अगर कोई साइबर अपराधी आपके Google खाते या स्मार्ट डिवाइस को हैक कर लेता है, तो वह आपके स्टोर किए गए ऑडियो और वॉयस डेटा को भी एक्सेस कर सकता है।
अच्छी बात ये है कि गूगल इसे डेटा एंड प्राइवेसी के अंदर कंट्रोल करने के लिए आप्शन भी देता है। इससे आप वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट में सेटिंग्स ऐप ओपन करें फिर Google पर जाएं.
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट में सेटिंग्स ऐप ओपन करें फिर Google पर जाएं ओर इसके बाद Manage your Google account पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Data & privacy पर जाएं। इसके बाद History settings के अंदर Web & App Activity पर टैप करें। फिर Include voice and audio activity बॉक्स को अनचेक कर दें। इससे आप गूगल द्वारा सुने जाने वाली बातों को बंद कर सकते हैं।
