ऊना/सुशील पंडित : 24 जुलाई को वशिष्ट पब्लिक स्कूल में अध्यापकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप शालिनी तायल द्वारा ली गई जो कि एक प्रख्यात प्रशिक्षक, कहानीकार, शिक्षिका तथा प्रेरक वक्ता हैं। इस वर्कशॉप में स्कूल के शिक्षकों ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत हैप्पी क्लासरूम, स्टोरी टेलिंग तथा आर्ट इंटीग्रेशन के विभिन्न रूपों को टीचिंग टूल के तौर पर प्रयोग करने के तरीके सीखे। शालिनी ने बताया कि एक खुशहाल कक्षा वह होती है जहाॅं छात्र शारीरिक और भावनात्मक रूप से सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने बताया कि कहानी कहने की कला सभी उम्र के लोगों लिए सुलभ होती है।
कहानी कल्पनाशील स्थितियों को प्रस्तुत करके स्कूली बच्चों को रचनात्मक, व्यक्तिगत मूल्य की ओर मार्गदर्शन करने का एक सुलभ तरीका है। आर्ट इंटीग्रेशन का उद्देश्य विभिन्न विषय क्षेत्रों में कला को शामिल करने की रणनीति से लैस करवाना है। जिससे छात्रों की सहभागिता और सीखने के परिणाम में वृद्धि हो सके। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत शिक्षकों से सेमिनार में बताए गए आधुनिकतम तरीकों को अपने विषयों में लागू करने का आह्वान किया। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने शालिनी तायल तथा उनके साथ आए मैकमिलन पब्लिशर्स के मैनेजर राहुल वालिया तथा एजुकेशन प्रोडक्ट मैनेजर श्वेता शर्मा का धन्यवाद किया।