कपूरथलाः पुरानी सब्जी मंडी में आज सुबह करीब 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से भारी नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अचानक पेड़ गिरने से 10 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस घटना में 4 दुकानदार घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पेड़ के गिरने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है। वहीं रास्ता भी पूरी तरह से जाम हो गया। जानकारी अनुसार, कपूरथला में आज सुबह हुई बारिश के बाद सब्जी मंडी में लगभग 100 साल से अधिक पुराना एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिर गया।
जिससे आसपास लगी लगभग 10 सब्जी की दुकानें टूट गई और लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पेड़ के गिरने से बिजली की तारे भी टूट गई है जिससे क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई है। बताया जा रहा है कि पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हो गया है। इस घटना में कुलविंदर पत्तड़, बॉबी, मुंशी, भजन मन्ना इलेक्ट्रॉनिक, विपन आदि दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है।
इस हादसे में एक इमारत के ऊपरी हिस्से को भी नुकसान हुआ है और चार दुकानदार घायल भी हुए हैं। जिनका उपचार सिविल अस्पताल कपूरथला के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। DSP सब डिवीज़न हरप्रीत सिंह ने बताया कि मोके पर ट्रेफिक और PCR टीम पहुंची हुई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने बताया कि घटना स्थल पर निगम की टीम कुछ देर में पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी।