नई दिल्लीः बीते कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना दबदबा भी बना लिया है।अब दिल्ली की हाईकोर्ट में AI की एंट्री हो चुकी है। यहां ‘स्पीच टू टेक्स्ट फैसिलिटी’ से पहले AI यलट हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्घाटन किया गया है। कोर्ट में सुनवाई को दौरान जब जज फैसला सुनाएंगे तो एआई इसे रिकॉर्ड कर लेगा और टाइप करेगा। इससे टाइम सेव होगा और टाइपिस्ट की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
दिल्ली हाई कोर्ट के केयरटेकर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन ने बीते दिन तीस हजारी कोर्ट में पहले AI सुसज्जित पायलट हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होने एक डिजिटल कोर्ट ऐप भी लॉन्च किया था।