जालंधर, ENS: मशहूर सूफी गायिका ज्योति नूरां और कुणाल के साथ हुए विवाद को लेकर एसीपी निर्मल सिंह का बयान सामने आया है। इस मामले में एसीपी ने बताया कि थाना रामामंडी में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। जहां कुणाल पासी ने ज्योति नूरां द्वारा अज्ञात व्यक्तियों से हमला करवाने के आरोप लगाए, वहीं ज्योति नूरां ने कुणाल पासी और अज्ञात व्यक्तियों पर गलत हरकत करने के आरोप लगाए।
एसीपी निर्मल सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन रामा मंडी जालंधर में धारा 74, 76, 351 और 3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसीपी ने कहा कि ज्योति नूरां के बयान दर्ज करवाए और कहाकि वह सोशल मीडिया के जरिए फोन करके उसे परेशान करता था और कहता था कि उसके पास उसकी कुछ अश्लील वीडियो मौजूद है, जिसे वह वायरल कर देगा। इसी को लेकर ज्योति को देर रात कुणाल ने फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद कुणाल पासी से मिलने के लिए ज्योति नूरां लिद्दड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची। इस दौरान ज्योति नूरां ने देखा कि वहां पर कुछ अन्य युवक भी मौजूद है।
एसीपी ने कहा कि ज्योति बात सुनने के लिए कुणाल के पास गई, लेकिन वहां पर कुणाल और उसके साथियों ने अश्लील हरकते की। इस दौरान ज्योति के ड्राइवर ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया और गाड़ी भगाकर ले गए। जिसके बाद ज्योति के पति के साथी उसके पीछे गाड़ी में गए। इस दौरान ज्योति के पति भी मौके पर पहुंच गया, जहां दोबारा से कुणाल और उसके साथियों ने ज्योति के साथ अश्लील हरकते करने की कोशिश की। एसीपी ने कहाकि ज्योति के बयानों पर कुणाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में हैरानी वाली बात यह है कि देर रात दोनों पक्षों में हुए विवाद को लेकर आज सुबह एएसआई जगबन का बयान सामने आया था। जिसमें एएसआई ने बताया था कि पीसीआर टीम का उन्हें फोन आया है कि कुणाल को लंबा पिंड फ्लाईओवर के पास कुछ व्यक्तियों ने घेरा हुआ है और उसके साथ मारपीट कर रहे है। एएसआई ने कहा कि कहा टीम को दोनों पक्ष मिल गए और दोनों ने थाने में आकर शिकायत दे दी है। इस दौरान दोनों ने शिकायत में एक-दूसरे पर आरोप लगाए है। ऐसे में एक पक्ष पर मामला दर्ज करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
