अमृतसर : सोशल मीडिया पर अकसर ही तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में पुलिस कर्मियों ने वर्दी पहनी हुई है और शराब पी रहे है। पुलिसकर्मी कानून को ताक पर रखकर शराब पी रहे है। पुलिस कर्मियों ने वर्दी पहनी हुई है और अहाते में बैठकर शराब पी रहे है। जानकारी के मुताबिक ये अमृतसर के वाल्ला इलाके की है।
जहां पुलिस स्टेशन के पास ही शराब की दुकान और परिसर है। यह वीडियो गत रात की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वल्ला थाने के पुलिसकर्मी यहां बैठकर खुलेआम शराब पी रहे है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक एएसआई कश्मीर सिंह हैं और बाकी उनके कर्मचारी हैं।
ऐसे कर्मचारी खुद सरकारी वर्दी पहनकर शराब अड्डे पर शराब पी रहे हैं और वे किसी को कानून के बारे में क्या जानकारी देंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि स्थानीय पुलिस अधिकारी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा।
