लखनऊ: कांवड़ यात्रियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी ने कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर ‘ नेमप्लेट’ लगाने का आदेश दिया है। इन आदेशों में काह गया है कि हर हाल में दुकानों पर मालिक का नाम लिखा होना चाहिए, इसके साथ ही उसे अपनी पहचान के बारे में भी बताना होगा।
आपको बता दें कि भगवान शिव के भक्त हर साल सानव के महीने कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। इस साल यह पवित्र यात्रा 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है। इस यात्रा में भक्तों की सुविधा के लिए सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाने के संबंध में बकायदा एक एडवाइजरी जारी की है। महीनेभर चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और धार्मिक गाने तय सीमा के भीतर बजाए जाएंगे ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।