जालंधरः पंजाब के जालंधर के सेंट्रल हलके के बीचो-बीच मिलाप चौक में वीरवार देर शाम पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जिसमें पुलिस ने फिरौती मांगता एक सीबीआई का नकली स्पेशल ऑफिसर काबू कर लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि मिलाप चौक में स्थित एक मोबाइल शॉप में एक व्यक्ति कुछ दिन पहले अपना फोन ठीक करवाने आया था। उक्त व्यक्ति फोन पूछने के बहाने वहां पर बैठी लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगा, मालिक ने जब उसको प्यार से समझाना शुरू किया तो उसने अपनी वॉकी टॉकी और सीबीआई का कार्ड निकाल कर आगे रख दिया। इस हरकत से दुकानदार को शक हुआ तो उसने डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को फोन कर बुलाया और वहां पर उसको हिरासत में लेकर थाने ले आई।
इस नकली सीबीआई के कार्ड पर मनजसप्रीत सिंह निवासी लाखन का पड्डा जिला कपूरथला का रहने का पता लिखा हुआ था। कार्ड पर इसको स्पेशल ऑफिसर लिखा हुआ है और कार्ड का नंबर हैडक्वार्टर 21297 /5495 डाला गया है। नौजवान की कार्ड पर जो तस्वीर थी वहां केस कटे हुए थे, परंतु हिरासत के दौरान उसने दाढ़ी और दस्तार सजाई हुई थी। हिरासत में लिए नकली सीबीआई व्यक्ति के रिश्तेदार का कहना था कि यह पहले भी छोटे-मोटे कामों में ऐसे ही फसा है, लेकिन आसपास के 50 गांव को यह पता है कि वह सीबीआई में काम करता है।
यह व्यक्ति कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है और सूत्रों की माने तो नकली पासपोर्ट बनाने का भी धंधा भी करता है। यहां तक कि पासपोर्ट या सरकारी दस्तावेजों पर जो मोहर लगती है वह भी बनता है। बताया जा रहा है कि उसके सभी परिवार वालों के पासपोर्टों पर नकली वीजे लगे होने की आशंका है और जो भी अवैध फैक्ट्रियां होती है वहां से फिरौती की मांग करता है। वह जो भी जमीन खरीदता है वह अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीद करता है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय उसको छोड़ दिया है। वहीं पुलिस का कहना है मामले की पूरी जांच करेंगे और फिर दोबारा बुलाया जाएगा। इसकी शिकायत उच्च अधिकारी डीजीपी को कर दी गई है और उन्होंने जांच के आदेश भी दिए है।