फिरोजपुर : जिले से एक दुखदाई घटना सामने आई है। जहां खेत में काम करते समय अचानक पानी की मोटर में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। गांव शरीह वाला के खेतों में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान तरसेम सिंह के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार किसान तरसेम सिंह खेत में मोटर चलाने गया था, अचानक मोटर में करंट आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक तरसेम सिंह घर नहीं लौटा तो परिजन मोटर पर गए। वहां वहां तरसेम सिंह का शव पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने सरकार से मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।