होशियारपुर : जिले के दसूहा में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे के नजदीक गोसपुर में एक एक्टिवा के बचाने के चक्कर मे कार पेड़ से टकरा गई। यह हादसा इतना भयानक था कि कार का इंजन गाड़ी से बाहर निकलकर कुछ दूरी पर पड़ा नजर आया और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को लोगों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान रणबीर सिंह, उनकी पत्नी मनदीप कौर और उनकी बेटी सहजप्रीत कौर (7)के तौर पर हुई है। मौके पर एकत्र हुए लोगों द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल दसूहा में भर्ती कराया गया।
कार चालक रणवीर सिंह निवासी पुरिका अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। जैसे ही कार गोंसपुर के पास पहुंची तो सामने से अचानक एक एक्टिवा आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में उनकी कार पेड़ से टकरा गई।
सिविल अस्पताल दसूहा के एसएमओ जसविंदर सिंह ने बताया कि उक्त हादसे से प्रभावित परिवार का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार मौके से भाग गए।