जालंधर, ENS: बीते दिनों लोकल बाडी मंत्री बलकार सिंह के नगर निगम के दौरे के बाद बिल्डिंग विभाग में ब़ड़ा उल्टफेर किया गया है। बीते दो सालों से सैक्टर 2,3 तथा 4 का चार्ज संभाल रही महिला एटीपी सुखप्रीत कौर को 16 तथा 20 सैक्टर का चार्ज सौंपा गया है, इसके साथ ही सुखदेव वशिष्ट की भी सैंट्रल हल्के में वापिसी हो गई है उन्हे इस बार 4,5,6,8 तथा 9 सैक्टर का चार्ज सौंपा गया है। वहीं लुधियाना से जालन्धर आए एटीपी राज कुमार को 1,2 तथा 3 सैक्टर, पूजा मान को 6ए, 7, 7 ए तथा 10 का चार्ज सौंपा गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बड़ी अवैध इमारतों के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। बीते दिनों जालन्धर नगर निगम पहुंचे कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के सामने अवैध बिल्डिंग तथा अवैध कालोनियों की कई शिकायतें सामने आए थे जिनके खिलाफ संबंधित सैक्टर के एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैकटर कोई कारवाई नहीं कर रहे थे और निगम के खजाने को भी खाली किया जा रहा था। देखे नई लिस्ट
