जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाए लगातार बढ़ रही है। वहीं जैन ओवरसीज में लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार देर रात दफ्तर के कर्मियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है।
इस मामले की शिकायत जैन ओवरसीज के संचालक ने पुलिस को दे दी है। पुलिस द्वारा वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जल्द ही प्रेस वार्ता के जरिए पुलिस लाखों की चोरी को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है।