लुधियानाः जिले में शिव सेना नेताओं द्वारा गलत टिप्पणी करने के मामले में निहंग सिंहों ने आज पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने भड़काऊ भाषण देने वाले शिव सेना नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मीडिया से बात करते हुए निहंग सिंहों ने कुछ शिव सेना नेता लगातार भड़काऊ भाषण दे रहे है, जिसके चलते उनमें रोष पाया जा रहा है। निहंग सिंहों ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि उनकी बहन बेटियों को लेकर शिव सेना नेताओं द्वारा गलत भाषण दिया जा रहा है। जिसको लेकर निहंग सिंहों का कहना है कि जो गलत काम कर रहा है, उनके खिलाफ वह कार्रवाई करें, लेकिन सभी के बारे में गलत टिप्पणी करना निंदनीय है। ऐसे में निंहग सिंहों ने कहा कि ऐसे गलत टिप्पणी करने वाले शिव सेना नेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस दौरान निंहग सिंहों ने कहा कि सभी शिव सेना नेता भड़काऊ बयान नहीं दे रहे, लेकिन कुछ शिव सेना नेता ऐसी गलत टिप्पणी कर रहे है। ऐसे में उन्होंने उक्त शिव सेना नेताओं को भड़काऊ भाषण देने से गुरेज करने की अपील भी की है। वहीं निहंग सिंहों ने पुलिस से उक्त भड़काऊ भाषण देने वाले शिव सेना नेताओं को डिब्रूगढ़ जेल में भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वालो में से आरबी पूरी, रोड़ी साहनी, टंडन सहित अन्य नेता शामिल है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो वह उक्त नेताओं पर तेजधार हथियारों से हमला नहीं करेंगे, बल्कि मुंह पर जूते मारेंगे। वहीं शिव सेना नेता पर हमला किए जाने के मामले में निहंग सिंहों ने कहा कि वह पता नहीं कौन है और वह नई सिख बने हुए है। उन्होने कहा कि अगर उन्होंने गलती की है तो पुलिस ने उनके सख्त सजा भी दी है। वहीं उन्होंने सिद्धू मूसेवाला और दीप सिद्धू का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे सिक्योरिटी ना वापिस लेते तो उन पर हमला नहीं होना था। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि उक्त भड़काऊ भाषण देने वाले शिव सेना नेताओं से भी सिक्योरिटी वापिस सरकार को लेनी चाहिए।
