नई दिल्ली : नॉर्थ कोरिया में किम जोंग उन की तानाशाह सरकार ने 30 नाबालिग छात्रों को सरेआम गोली मार दी। इन छात्रों पर आरोप था कि उन्होंने साउथ कोरिया में बने सीरियल देखे थे, जिन्हें कोरियन ड्रामा या के-ड्रामा कहा जाता है। कोरियाई अखबार के मुताबिक घटना पिछले हफ्ते की है जिसकी जानकारी अब सामने आई है। इस वर्ष की शुरुआत में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंंग उन ने दक्षिण कोरिया को अपना दुश्मन नंबर एक घोषित किया था. वह दक्षिण कोरिया से इतना खफा रहता है कि उसके टीवी शोज देखना, वहां के गाने सुनना अपराध घोषित किया हुआ है।
उत्तर कोरिया में दक्षिण कोरिया का ‘के-ड्रामा’ टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। लेकिन फिर भी कुछ तस्कर पेन ड्राइव में उसे लेकर आते हैं और बच्चों को महंगी कीमतों पर बेचते है। बच्चों को ये पसंद आता है, इसलिए वे देखना पसंद करते है। साउथ कोरिया के स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक छात्रों ने पेन ड्राइव में स्टोर किए गए कई साउथ कोरियान ड्रामा देखे थे।
इन पेन ड्राइव्स को पिछले महीने सिओल से गुब्बारों के जरिए नॉर्थ कोरिया भेजा गया था। नॉर्थ कोरिया के दिसंबर 2020 में लागू हुए रिएक्शनरी आइडियोलॉजी एंड कल्चर रिजेक्शन एक्ट के तहत साउथ कोरियन मीडिया को लोगों तक पहुंचाने वाले को मौत की सजा और देखने वालों के लिए 15 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है।
