मैड़ी के एक परिवार ने गंवाए 3.40 लाख रूपए
ऊना/सुशील पंडित : ऑनलाइन ठगी की लाखों घटनाओं और चेतावनियों से भी लोग सीख नहीं ले रहे। अब ऊना जिला के अम्ब तहसील का एक परिवार ऐसी ही एक ठगी का शिकार हुआ है। अम्ब के मैड़ी गांव की निवासी शारदा देवी पत्नी जगदेव सिंह डडवाल ने अम्ब पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि कैनेडा से आई एक कॉल के बाद उसने 3.40 लाख रूपए गंवा दिए। शारदा देवी ने बताया कि उसे एक फोनकॉल आया कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं। आप मेरे एजेंट के खाते में तीन लाख चालीस हजार रूपए डलवा दीजिए। शारदा देवी ने बिना किसी पूछताछ और पड़ताल के तुरंत उसके खाते में तीन लाख चालीस हजार रूपए डलवा दिए। बाद में पता चला कि उसके किसी रिश्तेदार ने ऐसा करने को नहीं कहा था। अर्थात वह ऑनलाइन ठगी की शिकार हो चुकी थी। अब अम्ब पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के बाद साइबर सैल की मदद से ऑनलाइन ठगों की तालाश में जुट गई है।