यूपी : लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। जबकि राज्य में बीजेपी की सरकार है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ 33 सीटों पर जीत मिली। जबकि एनडीए को 36 सीटें मिली। वहीं इंडिया गठबंधन को 43 और सपा को 37 सीटों पर जीत मिली। ऐसे में बीजेपी में बगावत के सुर तेज हो चुके हैं। वहीं बीजेपी विधायक के बयान से पार्टी में खलबली मच गई है। बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि आज की स्थिति में अगर राज्य में चुनाव होते है तो बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। सरकार बन सकती है अगर केंद्रीय नेतृत्व हस्तक्षेप करता है और बड़े निर्णय लेता है तो सरकार रिपीट हो सकती है।
बता दें कि यूपी में बीजेपी की हार के कारण ही पार्टी केंद्र में अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन सहयोगियों के दम पर। ऐसे में पिछले 2 बार से पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली पार्टी इस बार 240 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी की यूपी में हार क्या हुई अब उनके सहयोगी भी उसको आंख दिखाने लगे हैं। जानकारी के अनुसार सुभाषपा प्रमुख ओपी राजभर तो कह चुके हैं प्रदेश में सीएम योगी और पीएम मोदी का जलवा खत्म हो चुका है। वहीं निषाद प्रमुख संजय निषाद उपचुनाव में बीजेपी से 10 में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम योगी को खरी खोटी सुना चुकी है।
ऐसे में अब बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने ये दावा किया है कि पार्टी की सरकार प्रदेश में नहीं बनेगी इससे बीजेपी में खलबली मच गई है। रमेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि एक -एक विधायक को चुनाव पर पूरा फोकस करना पड़ेगा। पार्टी के कार्यकर्ता को जी जान से चुनावों में जुटना होगा तभी प्रदेश में पार्टी की सरकार रिपीट हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेरा केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन है कि वे प्रदेश में संगठन के स्तर पर बड़े निर्णय ले ताकि प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बन सके।