पन्नाः पन्ना जिला मुख्यालय के अजयगढ़-छतरपुर वाईपास में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया। जहां काम करने के दौरान तीसरी मंजिल में 22 वर्षीय मजदूर नीचे गिर गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मजदूर की मौत की खबर सुनते ही ठेकेदार जिला अस्पताल से भाग गया।
जानकारी के अनुसार नगर के अजयगढ़ छतरपुर वाईपास में पुराना पन्ना के आगे सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। जहां बिल्डिंग निर्माण के साथ नल फिटिंग व अन्य कार्य भी चल रहे हैं। जिसमें काम के लिए 100 से ज्यादा मजदूर लगाए गए थे। इसी दौरान छड़ काटने के दौरान मजदूर को करंट का झटका लगा और वह तीन मंजिल से सीधे नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। वहीं मृतक के परिजनों ने निर्माण कंपनी से परिजनों को मुआवजा राशि दिलवाए जाने की मांग की है।
