नई दिल्लीः ट्राई ने नया टेरिफ ऑर्डर नोटिफाई कर दिया है, जिससे टीवी देखना अब सस्ता हो जाएगा। ट्राई ने ₹130 वाली सीलिंग हटाई दी है साथ ही ब्रॉडकास्टर अब 45 फीसदी तक डिस्काउंट भी दे सकते हैं। एक ब्रॉडकास्टर अपने पे चैनलों के बुके की कीमत निर्धारित करते समय उस बुके सभी पे चैनलों के कुल एमआरपी पर अधिकतम 45 फीसदी छूट की पेश कर सकता है। किसी ब्रॉडकास्टर द्वारा किसी पे चैनल के अधिकतम रिटेल प्राइस पर इंसेंटिव रूप में दी जाने वाली छूट अ-ला-कार्टे और बुके दोनों में उसे चैनल की सदस्यता पर आधारित होगी।
अभी ट्राई ने नेटवर्क कैपेसिटी फीस तय की हुई थी जिससे आपको 200 चैनल लेने के लिए 130 रुपए चुकाने होते थे जबकि 200 से ज्यादा चैनल देखने के लिए 160 रुपए चुकाने होते थे अब ब्रॉडकास्ट अपनी मर्जी से यह फीस तय कर सकते हैं। पहले चैनलों के लिए ब्रॉडकास्ट सिर्फ 15 फीसदी तक डिस्काउंट दे सकते थे अब यह डिस्काउंट बढ़कर 45 फीसदी हो गया है। फ्री टू एयर चैनल वालों को चैनल पर बताना होगा कि यह फ्री चैनल है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑपरेटर को अपनी वेबसाइट पर नई दरें दिखानी होगी।
