बठिंडाः मौड़ मंडी में रविवार ट्रक यूनियन के पास एक नौजवान पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान आसपास सैकड़ों लोग पास खड़े रहे लेकिन कोई भी युवक को बचाने के लिए आगे नहीं आया। हमलावरों के फरार होने के बाद घायल युवक को कुछ लोगों ने स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान जसपाल सिंह चनवी वासी मौड़ के तौर पर हुई है।
Punjab: Armed youths carried out a deadly attack on a young man, watch video#PunjabNews #Armed #youths #carried #out #deadly #attack #on #young #man #watch #video #Animal #Dhruv_Rathee #BoycottJio pic.twitter.com/0Kz6cJHkJy
— Encounter News (@Encounter_India) July 8, 2024
बताया जा रहा है कि घायल जसपाल सिंह तलवंडी साबो में हुए एक मर्डर के केस में आरोपी था व कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। माना जा रहा है कि हमला करने वाले लोग उक्त केस में मृतक व्यक्ति के जानकार व परिजन थे जिन्होंने पुरानी रंजिश में बदला लेने के लिए युवक पर जानलेवा हमला किया। इस घटना की वायरल हो रही वीडियो में दो युवक जसपाल सिंह पर ताबड़तोड़ हथियारों से बीच सड़क में हमला कर रहे हैं।
हमलावरों ने जसपाल की टांगों व बाजू पर वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ही घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। इस मामले में एसएसपी दीपक पारिक ने कहा कि आरोपियों पर मामला दर्ज करके गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।