लुधियानाः शहर के मोती नगर इलाके में एम.एल.ए. ने जिस्मफिरोशी के टिकाणो पर रेड की। बताया जा रहा है कि यहां काफी समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है, जिससे इलाके में रहने वाले सभी लोग परेशान थे, इसकी शिकायत विधायक छीना से की गई। विधायक ने मौके पर पहुंचकर जिस्मफिरोशी के टिकाणों पर छापेमारी की और देह व्यापार कर रहे लड़के-लड़कियों को पुलिस के हवाले कर दिया और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक छीना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस इलाके में पांच अहाते हैं जहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
विधायक ने कहा कि छापेमारी करने के लिए थानेदार के साथ एक कर्मचारी भी आया था लेकिन लोगों ने कहा कि यह कर्मचारी कभी-कभी सिविल ड्रेस में आता है और पैसे वसूल कर ले जाता है। विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के गलत काम नहीं होने दिये जायेंगे ।
इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि इस इलाके में लंबे समय से यह कारोबार चल रहा है और हम लोग काफी परेशान हैं, हमने इसकी शिकायत विधायक छीना से की, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि हमने कई बार यहां छापेमारी की है लेकिन हमें कुछ नहीं मिला, अगर दोबारा इस इलाके में इस तरह का काम होता है तो हमारी ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।