ऊना-सुशील पंडित : रामगढ़ धार को लगभग खाली कर चुके वनकाटू जंगलों के जलने के बाद भी रुके नहीं हैं। शनिवार रात को ध्यूंसर जंगल में लगभग एक दर्जन वनकाटुओं के होने की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों और वन विभाग के तलमेहड़ा बीओ विकास कौशल, वनरक्षक बृजेश राणा, तरसेम सिंह, कमलजीत सिंह घेराबंदी करते हुए जंगल में दाखिल हुए। आरे की आवाज की दिशा में बढ़ते हुए उन्होंने पेड़ काट रहे वन काटुओं को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कटान द्वापर युग के तीर्थ स्थल श्री सदाशिव मंदिर धौम्येश्वर महादेव के बिलकुल निकट ही किया जा रहा था। मौके पर छापा मारने वाली टीम ने मौके से खैर के 40 मोच्छे बरामद किए। कुछ मोच्छे एचपी-54-ए-9522 नंबर वाले ट्राले में भरे जा चुके थे तो कुछ को अभी लोड किया जाना बाकी था। मौके पर रज्जाक और अजय नाम के वनकाटुओं को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। साथ ही खैर तस्करों की दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिए गए हैं।
शनिवार की रात और रविवार की सुबह पकड़े गए वनकाटुओं के विरुद्ध बंगाणा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व वन अधिनियम की धारा 41,42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।